थाना उघैती क्षेत्रांतर्गत ग्राम रघुनाथ पीपरी में हुई हत्या की घटना का पुलिस ने किया ख़ुलासा

दिनांक 12.06.2019 को वादी मुकदमा दीपक सिंह पुत्र राम अवतार सिंह निवासी रघुनाथपीपरी जनपद बदायूं द्वारा स्थानीय थाना उघैती पर सूचना दी गयी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके गांव में ही रहने वाले मौसेरे भाई रमेश पाल पुत्र नत्थू सिंह (उम्र 35 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 113/19 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना उघैती द्वारा की जा रही थी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । गहनता से की गयी विवेचना के दौरान वादी मुकदमा दीपक सिंह उर्फ दीप उर्फ देव सिंह उपरोक्त एवं हरिजेन्द्र उर्फ हरजू पुत्र निरंजन सिंह नि0 रघुनाथ पीपरी थाना उघैती बदायूं के नाम प्रकाश में आये जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे ।

आज दिनांक 02.08.2019 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिसौली जाने के लिए नरैनी चौराहे पर खडे अभि0गण दीपक सिंह एवं हरिजेन्द्र उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभि0गण ने हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया तथा बताया कि मृतक रमेश पाल के अभि0 दीपक की भाभी से अवैध सम्बन्ध थे जिससे पूरे गांव में परिवार की बदनामी हो रही थी इससे छुटकारा पाने के लिये इस घटना को अंजाम दिया गया । पुलिस टीम द्वारा अभि0 दीपक उपरोक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त गमछा भी बरामद किया गया । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उक्त अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

गिरफ्तार अभि0गण-

1. दीपक सिंह उर्फ दीप उर्फ देव सिंह पुत्र रामअवतार सिंह, 2. हरिजेन्द्र उर्फ हरजू पुत्र निरंजन सिंह नि0गण रघुनाथ पीपरी थाना उघैती जनपद बदायूं ।

विवरण बरामदगी- घटना में प्रयुक्त गमछा ।
विवरण पुलिस टीम- 1. प्रभारी निरीक्षक थाना उघैती प्रमोद कुमार, 2. उ0नि0 शिवराज सिंह, 3. उ0नि0 अमित कुमार, 4. कां0 930 मनोज, 5. कां0 164 प्रशांत कुमार, 6. म0कां0 159 दुलारा थाना उघैती जनपद बदायूं ।

उक्त हत्या की घटना के सफल अनावरण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा थाना उघैती पुलिस टीम की प्रशंसा की गयी है एंव क्षेत्र की जनता द्वारा भी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है ।