कौशांबी । मंझनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मडो़की गांव में एक व्यक्ति क्षेत्र से किसी की भैंस चुराकर दिन शनिवार को रामपुर मडो़की गांव में बेचने ले गया था। जहां पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना कर भैंस चोर को पुलिस के हिरासत में कर दिया ।
सूचना पर आई पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेर अली के भाई दिलशाद अली के सुपुर्द में भैंस को सिकंदर के घर पर पुलिस ने बंधवा दिया और भैंस चोर को शमशाबाद पुलिस अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।