हरदोई- जिला हॉस्पिटल परिसर में दो सांडों ने खूब उत्पात मचाया। वे काफी देर तक लड़ते रहे। इस दौरान एक बच्ची सांड के पैरों के नीचे आते-आते बची देखते ही देखते लोग वहां से भागने लगे।सांडों की लड़ाई काफी देर तक चलती रही।लोगों ने दोनों को जैसे-तैसे डंडे मार-मारकर दोनों साड़ों को अलग किया।
पंडित राम दयाल त्रिवेदी जिला अस्पताल का बुरा हाल है। यहां मरीजों के साथ साथ मवेशी भी आते हैं, इन्हें कोई रोकता नहीं। कभी भी इनसे बड़ा नुकसान हो सकता है।जिला अस्पताल में यहां एक सांड घुस आया। आधे घंटे तक वह अस्पताल के भीतर घूमता रहा पर किसी ने उसे बाहर नहीं निकला। इस बीच यहां बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी मौजूद थे।जिसके बाद दूसरा सांड आ गया तो दोनों ने जमकर भिड़ंत हो गयी।सांडों की लड़ाई से यहां अफरा तफरी मची रही।किसी तरह लोगों ने सांडों को डंडे से खदेड़कर अलग किया।
बता दें कि करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए जिला अस्पताल का बहुत बुरा हाल है। यहां मरीजों का ठीक से इलाज नहीं होता लेकिन यहां ओपीडी में दिनभर कुत्ते व मवेशी घूमते रहते हैं इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।जिला अस्पताल में आवारा मवेशी दिन भर घूमते है लेकिन मवेशी को पकड़ने की उन्हें भगाने की कोशिश अस्पताल के किसी स्टाफ ने नहीं की।