सवायजपुर- बच्चों को स्कूल वापस करके आयी वैन में ब्रहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी वाहन चालक रामबीर यादव गाड़ी खड़ी करके कहीं काम से चला गया था । आसपास खड़े लोगों की मदद से आग पर जैसे तैसे काबू पाया गया । यह घटना सवायजपुर में त्रिपाठी मोटर्स के सामने की है । एम बी डी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजित राम मिश्र ने बताया सवायजपुर निवासी चालक रामबीर यादव स्कूल वैन लेकर ब्रहस्पतिवार की सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ कर वापस आया और वैन खड़ी करके अपने निजी काम से कहीं चला गया, तभी अचानक वैन में आग लग गयी और धू -धू कर जलने लगी । लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
Related Articles
अज्ञात कारणों से लगी आग, आधा दर्जन किसानो की गेहूं की फसल जल कर हुई राख
April 7, 2018
0
कहीं जलती-कहीं पिघलती निर्मम होती धरती!
May 6, 2018
0
संदिग्ध परिस्थियों में महिला की जलकर मौत
October 20, 2018
0