राजनैतिक रसूख के जरिेए कदाचार करने वालों की अब खैर नहीं है । ताजा मामला कॉन्ग्रेस की कद्दावर नेता और पूर्व मन्त्री श्रीमती जयंती नटराजन का है । पूर्व पर्यावरण मंत्री श्रीमती जयंती नटराजन के घर और ऑफिस पर आज केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सी. बी. आई.) की छापेमारी रसूखदारों को किसी भी तरह की रियायत न दने की एक बानगी है । सन्देश साफ है कि पिछली सरकारों के उलट इस मोदी सरकार में सभी को हिसाब देना ही होगा और कारगुजारियों का फल भी भुगतना पड़ेगा । सी. बी. आई. ने चेन्नई स्थित परिसरों में आज एफ. आई. आर. लिखने के बाद छापे मारे । पूर्व कॉन्ग्रेस मन्त्री पर आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने के साथ आपराधिक साजिश करने के मामले में धारा 120 बी के अन्तर्गत सी. बी. आई. ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली थी ।
Related Articles
महासचिव प्रियंका का जन्मदिन: सेवाकार्य, पार्टी का संगठन बनाने, जरूरतमंदों की मदद का कार्यक्रम करेंगे कांग्रेसी
January 11, 2021
0
धोखा-धड़ी मामले में सीबीआई ने विक्रम कोठारी और उनके पुत्र राहुल कोठारी को किया गिरफ्तार
February 23, 2018
0
फ़र्जी आईडी से रेलवे की ई-टिकट बनाते हुए जनसेवा केंद्र संचालक को आरपीएफ ने दबोचा
March 22, 2022
0