नई मेट्रो रेल नीति को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है । वित्त मंत्री अरूण जेटली ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि देशभर में राज्यों से सलाह मशवरे के बाद विभिन्न शहरों में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार के लिए यह नीति तैयार की गई है । अरूण जेटली ने कहा कि इस नीति में मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। देश के सात शहरों में इस समय 370 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क का संचालन हो रहा है । मेट्रो नेटवर्क का निर्माण कार्य 12 शहरों में 537 किलोमीटर जारी है तथा 600 किलोमीटर अतिरिक्त मेट्रो नेटवर्क के विस्तार पर अभी विचार-विमर्श चल रहा है । इसके अलावा एनसीआर में भी क्षेत्रीय रेपिड रेल के 381 किलोमीटर के निर्माण पर भी विचार चल रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि मेट्रो नेटवर्क के विस्तार के लिए अब एक जिम्मेदार प्रणाली लायी गई है। इसमें निजी क्षेत्र के निवेश का भी रास्ता खुलेगा।