बैठक में जन प्रतिनिधियों, स्वत़ंत्रता संग्राम सेनानियों को विशेषरूप से आमंत्रित किया जाये: सीडीओ

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद को 31 दिसम्बर 2017 तक खुले में शौच मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन कलेक्टेªट सभागार में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजितराम मिश्र की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियो से कहा कि स्वच्छ शौचालयों के निर्माण एवं ग्रामों को खुले मे शौच मुक्त किये जाने हेतु कार्यो को प्रगति प्रदान करने के लिए पयर्वेक्षणीय अधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्होने कहा कि सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता सम्बन्धी कार्यक्रमो का आयोजन कर साफ सफाई व प्रभात फेरी करायी जायेगी और विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जायेगी। ग्रामीण क्षेत्रो में व्यापक प्रचार प्रसार कराने हुए ग्राम पंचायतों में खुली बैठको का आयोजन किया जायेगा। जिसमें माननीय जनप्रतिनिधियों व स्वत़ं़त्रता संग्राम सेनानियो को विशेषरूप से आमंत्रित किया जायेगा। उन्होने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता के विभिन्न पहलूओं पर जानकारी दी जायेगी तथा शौचालय निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान दैनिक प्रगति से कम से कम पॉच गुना अधिक शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा।
उन्होेने बताया कि शौचमुक्त (ओडीएफ) के तहत विकास खण्डवार नामित अधिकारियों में ब्लाक सुरसा के लिए उप जिलाधिकारी सदर आशीष कुमार सिंह, बावन के लिए अतिरिक्त मजिस्टेªट सर्वेश कुमार गुप्ता, हरियांवां के लिए जिला प्रोवेशन अधिकारी जयदीप सिंह, टड़ियावां के लिए परियोजना प्रबन्धक ऊसर सुधार निगम डा0 शिवराज सिंह, अहिरौरी के लिए अधिशासी अभियंता शारदा नहर ज्ञान प्रकाश, शाहाबाद के लिए उप जिलाधिकारी शाहाबाद ओपी गुप्ता, टोडरपुर के लिए अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड बीपी सिंह, पिहानी के लिए अधिशासी अभियंन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा जेआर खान, भरखनी के लिए अधिशासी अभियन्ता जल निगम एपी यादव, बिलग्राम के लिए उप जिलाधिकारी बिलग्राम अशोक प्रताप सिंह, साण्डी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, माधवगंज के लिए सहायक निदेशक मत्स्य एके शुक्ला, मल्लावां के लिए अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई-3 योगेन्द्र कुमार, हरपालपुर के लिए उप जिलाधिकारी सवायजपुर श्रद्धा शांडिल्य, संडीला के लिए उप जिलाधिकारी संडीला राकेश कुमार, कछौना के लिए सहायक अभियन्ता पीडब्ल्यूडी प्रा0ख0 नरेन्द्र कुमार, कोथावां के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जेएन पाण्डेय, भरावन के लिए उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी संडीला डा0 एमके वर्मा तथा विकास खण्ड बंेहन्दर के लिए जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार को नामित किया गया है। बैठक में अतिरिक्त मजिस्टेªट सर्वेश कुमार गुप्ता, पीडी सुनील कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।