संचारी रोग नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

कछौना (हरदोई) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के अंतर्गत ग्रामसभा त्यौरी मतुआ के ग्राम बनियन खेड़ा में संचारी रोग नियंत्रण हेतु एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। वर्तमान समय गर्मी व बरसात के कारण संक्रामक बीमारी फैलने की प्रबल संभावना बनी रहती है। जिसके चलते बुखार, टाइफाइड, मलेरिया से लोग प्रभावित हो रहे हैं।

एलटी विकास सिंह ने बताया इन बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय अपने आसपास का परिवेश साफ रखें, जलभराव न होने दें। जिससे मच्छर पनपते हैं। मच्छर से मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड फैलने की प्रबल संभावना बनी रहती है। ग्राम सभा में स्वच्छता समिति द्वारा फागिंग, ब्लीचिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव आवश्यक है। हम सब की थोड़ी सजगता से बीमारी से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य टीम ने घर-घर जाकर रोगियों का परीक्षण किया। प्रभावित लोगों की जांच हेतु स्लाइड बनाई, साथ में लोगों को निःशुल्क दवा भी वितरण की गई। टीम में अवनीश कुमार, देश दीपक, सुरेंद्र, एएनएम, आशा बहू आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता