बिहार में सियासी गतिरोध बातचीत के बाद खत्म हो पाएगा ?

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुयी । पिछले दस दिनों से बने गतिरोध के बातचीत के बाद खत्म होने के आसार नजर आने लगे हैं । बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने आज मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मामले में सियासी खेल में अम्पायर बने । तेजस्वी यादव के साथ ही उनके बड़े भाई और सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को लेकर श्री चौधरी मुख्यमंत्री के कक्ष में गये। थोड़ी देर के बाद स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप तो बाहर आ गये लेकिन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ नितीश कुमार की बड़ी चर्चा हुई।