सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता/परिसमापक ने अवगत कराया है कि जनपद में स्थित अर्बन कोआपरेटिव बैंक लि0 हरदोई का रिर्जब बैंक आफ इण्डिया ने लाइसेन्स निरस्त कर दिया है। इस संबन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि उपायुक्त एवं उप निबन्धक सहकारिता लखनऊ मण्डल लखनऊ द्वारा उनको उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम के अन्तर्गत इस बैंक का परिसमापक नियुक्त किया गया है जिसके अन्तर्गत बैंक की समस्त सम्पत्तियों, सामान व अभियोज्य दावों का निस्तारण उनके द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा है कि वर्तमान में हरदोई अर्बन कोआपरेटिव बैंक लि0 के स्वामित्व से संबन्धित किसी भी सम्पत्ति व सामान आदि के क्रय, विक्रय अथवा लेनदेन आदि संबन्धी कार्यवाही उनके संज्ञान में लाये बिना मान्य नही होगी।
Related Articles
खाता खोलने के लिए मैनेजर द्वारा सुविधा शुल्क के विरोध में छात्रों ने लगाया जाम
August 24, 2017
0
बैंक यूनियंस की आगामी 30 व 31 मई राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर बैंककर्मियों ने आज ड्यूटी करते हुए पूरे दिन काले फीते बाँध कर जताया विरोध
May 28, 2018
0
पीएनबी के अधिकारियों के साथ टप्पेबाजी, कार से उच्चक्का बैग ले उड़ा
September 15, 2018
0