प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही दुकान को निलम्बित करने का आदेश

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि 12 मार्च 2019 को ग्राम पंचायत कटरी छिबरामऊ, ब्लाक बिलग्राम के ग्रामीणों द्वारा एक ट्रैक्टर-ट्राली पर 50 किलो वाली 42 बोरी गेहूं, 04 बोरी धान, 12 बोरी सरसों तथा 04 बोरी मक्का कालाबाजारी हेतु लिये जा रहे खाद्यान्न पकड़ा गया।

जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि जांच में खाद्यान्न की कालाबाजारी करने की पुष्टि होने पर उचित दर बिक्रेता सुन्दर लाल निवासी ग्राम पंचायत कटरी छिबरामऊ, शम्भू, राजू एवं अरूण कुमार निवासी ग्राम जरसेनामऊ ब्लाक बिलग्राम के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं आईपीसी की अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही उचित दर विक्रेता की उचित दर दुकान का अनुबन्ध निलम्बित करने की अनुमति दी गयी है।