असामान्य खान पान से बढ़ रहा है हृदय रोग-मुख्य चिकित्साधिकारी

जिला चिकित्सालय से आयोजित रैली को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पी0एन0 चतुर्वेदी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि असामान्य खान-पान से बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी हृदय रोग उत्पन्न हो रहा है। उन्होने कहा कि हृदय रोग की जानकारी के सम्बन्ध में जिला चिकित्सालय में स्थित एन0सी0डी0 क्लीनिक तथा विकास खण्ड चिकित्सालयों में मधुमेह, रक्तचाप, कैंसर, हृदय रोग की निःशुल्क जांच, निवारण, नियंत्रण एवं परामर्श दिया जाता है।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि चिकित्सालयों में ब्लड, सुगर एवं रक्त सम्बन्धी जाचें, फिजियोथेरेपी, धूम्रपान से होने वाली बीमारी एवं ब्लड प्रेशर की जांच के साथ मानसिक रोगों से सम्बन्धित सभी रोगों की काउंसिलिंग भी की जाती है। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक जनमानस अपने स्वास्थ्य की जांच करायें एवं स्वस्थ रहें। रैली में नोडल अधिकारी डॉ0 विजय सिंह, डॉ0 ए0के0 गुप्ता सहित एस0एस0 इंस्टीट्यूट, निर्मला नर्सिंग होम की छात्र-छात्राओं तथा जी0आई0सी0, सी0एस0एन0, आर0आर0 इण्टर कॉलेज, आई0टी0आई0 के स्कॉउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।