सण्डीला- न्यायालय के आदेश पर आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध घर मे घुस कर बालिका को ले जा कर गायब किये जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है
कोतवाली क्षेत्र के तिलुइया कला गांव निवासी समीना ने रिपोरी दर्ज कराई है कि वह 5 जुलाई की रात 11 : 30 बजे घर पर थी उसका एक लड़का अकरम पास में कारखाने में काम करने गया था, तभी गांव के मुन्ना, बेबी, हारून, कमाल, कमर जहाँ व मेहर उसके दरवाजे पर पहुचे और उसका दरवाजा खटखटाया । समीना ने समझा उसका पुत्र आया है तो उसने दरवाजा खोल दिया । दरवाजा खुलते ही सभी आरोपी उसके घर मे घुस गए और परिवार के लोगो कनपटी पर तमंचा लगा कर उसकी पुत्री को उठा ले गये । तब से आज तक उसका पता नही चल सका है । हमलावरों के जाने के बाद उसने 100 नंबर डायल किया व थाने में सूचना दी, परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई । तब उसने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया । न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में बुधवार को मामले को दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी ।