मार्ग जाम करने वाले डेढ़ दर्जन उत्पतियों व डेढ़ सौ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

                दरोगा की गाड़ी से एक युवक की मौत व 8 लोगों के घायल होने के मामले को लेकर शव सड़क पर रखकर जाम लगाए जाने व पथराव गाड़ियों में तोडफ़ोड़ करने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध कोतवाली कछौना में रिपोर्ट दर्ज की गई है।18 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध सिपाहियों व होमगार्डों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है वहीं जख्मी सिपाहियों का डॉक्टरी परीक्षण भी कराया गया है।
               बताते चलें कि शनिवार को लखनऊ से हरदोई को जा रही दरोगा की एक लग्जरी कार ने आधा दर्जन नगर निवासियों को रौंदा था जिसमे जिसमे चार गंभीर रूप से घायल हुए थे।इनमे तीन को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रिफर किया गया था।इस मामले को लेकर लोगों ने उसी दिन रात को ही मार्ग जाम कर दिया था काफी मसक्कत के बाद जाम खुला था।इसके बाद वही शनिवार की आधी रात को रेलवेगंज निवासी रितेश मिश्र 25 पुत्र भगवत शरण की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी।रविवार को म्रतक का शव नगर में प्रवेश करते ही उत्पातियों ने परिजनों के साथ मार्ग पर पुनः जाम लगाकर तोड़फोड़ करने का प्रयास करते हुय ईंटा पत्थर फेकना शुरू कर दिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी।
              इस पथराव में थाने पर तैनात कांस्टेबल,महिपाल,जितेंद्र कुमार,चंद्रपाल सोनकर,व दो होमगार्ड घायल हो गए तो पुलिस से डंडा फटकारते हुय भीड़ को हटवाया,और शव का अंतिम संस्कार कराया।मामले की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी त्रिगुण विशेन, सण्डीला,बघौली,थाने की पुलिस व क्षेत्राधिकारी ,व उपजिलाधिकारी सण्डीला उदय भानु सिंह भी मौके पर पहुंच कर म्रतक को कृषक बीमा से सात लाख रुपये दिलाने का आस्वाशन दिया था।कोतवाल जावेद अहमद,ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जाम लगाने,वाले फैयाज पुत्र इलियास,संदीप पुत्र राम बाबू,रामकृष्ण पुत्रश्रीकृष्ण,चाँद पुत्र जाविर, संजय पुत्र गंगाराम,मुन्ना पुत्र निजामुद्दीन ,सहित डेढ़ दर्जन नामजद व एकसौ पचास अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया हैं ।शीघ्र ही जांच कर आगे की कार्य वाही की जाएगी।