ग्राम विकास अधिकारी की परमीशन से ग्राम प्रधान गोवंशों को रखता है भूखा

सिराथू, कौशाम्बी : विकासखण्ड मूरतगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भीखमपुर की स्थित सरवाकाजी के गौशाला में ग्राम प्रधानपुत्र और ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से गौशाले का चारा का पैसा हजम का करने में लगे हैं।

प्रतिमाह ग्राम सभा भीखमपुर के गौशाले का राशन का पैसा 42000 रुपये बजट में आता है। मगर ग्राम प्रधानपुत्र के पास चारा काटने का पैसा भी नही है। भूखे जानवरो गौवंशों को खड़ी पैरा की पराली खिला रहे हैं और न ही इन्हें सही से चारा पानी किया जाता है। इसीलिए आये दिन भीखमपुर गौशाले में गौवशों के मरने का सिलसिला जारी है।