गुरमीत के खिलाफ सीबीआई अदालत ने अलग-अलग हत्या के दो मामलों की सु‍नवाई का किया निर्णय

गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ पंचकुला की सीबीआई अदालत ने अलग-अलग हत्या के दो मामलों की सु‍नवाई का निर्णय लिया है । डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ सीबीआई जज जगदीप सिंह ने आज कड़ी सुरक्षा के बीच हत्‍या के दो मामलों में अंतिम बहस के बाद सुनवाई की तारीख तय की । डेरा प्रमुख के खिलाफ हत्‍या के दोनों मामलों में पंचकुला सीबीआई अदालत अब बहस एक साथ नहीं सुनेगी । रणजीत सिंह हत्‍या मामले में अगले सोमवार 18 सितम्‍बर को बहस की सुनवाई फिर से शुरू होगी और लगातार जारी रहेगी । 22 सितम्‍बर को पत्रकार रामचन्‍द्र छत्रपति हत्‍या मामले में सुनवाई होगी । ।