प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजितराम मिश्र की ने कहा कि सभी को अपने दायित्वों का समर्पण भावना के साथ निर्वहन करना चाहिये ताकि उसकी मूलभावनाओं को अन्तिम पायदान तक पहुंचाया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी आज यहां कलेक्ट्रेट स्थित सभागार मे आयोजित समेकित बाल संरक्षण योजना (आई0सी0पी0एफ0) के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला बाल संरक्षण समिति की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि बाल संरक्षण समिति के जो भी सदस्य है वह अपने दायित्वों का भलीभंाति अध्ययन कर लें तथा अपने दायित्वों को मात्र औपचारिकता तक ही न सीमित रखें बल्कि ऐसे मानवीय संवदेना से ओतप-प्रोत राष्ट्रीय कार्यक्रमों को अन्य शासकीय कार्यों की भांति समर्पित होकर अंजाम तक पहुंचायें।
मुख्य विकास अधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि जनपद स्तरीय बैठक ही नही अपितु ब्लाक स्तरीय समितियों को भी सक्रिय किया जाये तथा नियमति बैंठको का आयोजन सुनिश्चित कराते हुये बैठक की कार्यवाही जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति की आयोजित बैठकों मे प्रस्तुत की जाये। उन्होने बाल श्रम उन्मूलन अभियानों से जनसामान्य को जागरूक कराने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रमो पर जोर दिया तथा कहा कि मुख्य स्थानों पर वॉल पेन्टिंग कराकर बाल संरक्षण के प्रमुख बिन्दुओं को अंकित किया जाये। जनपद मे संचालित किये गये गत बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत प्रर्वतन टीम द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों, ढाबों से कार्यमुक्त कराये गये 25 बाल श्रमिकों की अद्यतन स्थिति की मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी ली तथा अगली बैठक मे संपूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। अध्यक्ष बाल कल्याण समिति शिशिर गौतम ने जनपद मे गठित बाल संरक्षण समितियों एवं किशोर न्याय बोर्ड के कार्यों एवं उद्देश्यों के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी।
बैठक मे पाक्सो एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही, सार्वजनिक समारोह/मेलों को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने, लावारिस/परित्यक्त एवं रेस्क्यू किये गये बच्चों को अस्थायी संरक्षरण देने, बालक बालिकाओं के उत्थान हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम व अन्य विभागीय योजनाओ के क्रियान्वयन मे पारदर्शिता लाने, समेकित बाल संरक्षण योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समस्त स्टेक होल्डर्स विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन के क्षमताबर्द्धन के लिये प्रशिक्षण, बालश्रम उन्मूलन अभियानों के संचालक तथा शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता दिलाने आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक मे जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी, सहायक श्रमायुक्त सहित अन्य अधिकारी व समिति के सदस्य मौजूद रहे।