मनी लॉड्रिंग के मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने आज दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन से पूछताछ की। बेनामी लेनदेन निरोधक कानून के तहत आयकर विभाग द्वारा इस मामले की जांच शुरु करने के बाद सीबीआई ने आगे की कार्रवाई शुरु की है।
वर्ष 2015-16 के दौरान कुछ निजी कंपनियों के माध्यम से सत्येंद्र जैन पर लगभग चार करोड़ 63 लाख रुपए के मनिलॉन्ड्रिग का आरोप है। सीबीआई की प्राथमिक जांच इस मामले में तथ्यों को इकट्ठा करने की प्रक्रिया है और यदि जांच एजेंसी साक्ष्यों से संतुष्ट होती है तो इस मामले में केस दर्ज कर सकती है। दिल्ली सरकार के मंत्री पर साल 2010-12 के दौरान लगभग 12 करोड़ रुपए से जुड़ा एक और मनिलांड्रिंग का आरोप है। पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी कुछ संपत्तियों को भी जब्त किया था। हालांकि श्री जैन इन सभी आरोपों से इंकार करते रहे हैं।