चिकित्सकों की सेवा को केन्‍द्र सरकार ने बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया

डॉक्‍टरों की सेवानिवृत्ति आयु को केन्‍द्र सरकार के मंत्रिमंडल ने बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया है । यह जानकारी कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी । निजी क्षेत्र के अलावा जितने भी सरकारी विभाग जहाँ चिकित्सक कार्य करते हैं सभी पर यह नियम प्रभावी हो गया है । रिक्त पदों को शीघ्र ही भरा जाएगा । लेकिन चिकित्सकों के अभाव में असुविधा न हो इसके लिए चिकित्सकों की सेवा को विस्तार दिया गया है ।