शिक्षक दिवस पर समाजसेवी संस्था चैंपियन एसोसिएशन ने गुरुओ को किया सम्मानित

राज चौहान (हरदोई)-


शिक्षक दिवस के अवसर पर चैंपियन एसोसिएशन फार आइडियल मूवमेंट्स के तत्वाधान में गुरुओ का सम्मान समारोह रखा गया और गुरु का महत्व का वर्णन करके राधाकृष्णन के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया गया।इस मौके पर शिक्षा जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आरिफ हुसैन खा और राधेश्याम दीक्षित को संस्था के संस्थापक डॉ अमित पाठक,अध्यक्ष डा शारिक परवेज खान,व्यवस्थापक आलोक पाठक,महामंत्री राजीव बाजपेई,कामरान खा,सोनू अवस्थी,तौहीद खा,डा शाहेद,राममोहन बाजपेई,कुलदीप सैनी ने सम्मानित किया।संस्था के पदाधिकारियो ने दोनों गुरूओ के माल्यार्पण के साथ उन्हें प्रशस्ति पत्र और मोमेंटम् देकर उनका अभिनन्दन किया।सम्मान से अभिभूत होकर आरिफ हुसैन खा और राधेश्याम दीक्षित ने कहा कि उन्होंने सदैव शिक्षा के माध्यम से सेवा करके अपना जीवन इसी को समर्पित कर दिया है।और उनके समाजसेवी शिष्यो द्वारा यह सम्मान उनके लिये काफी बड़ी बात है।संस्था के संस्थापक डॉ अमित पाठक और अध्यक्ष डॉ एसपी खान ने कहा कि अध्यापक वह दीपक है जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन को रोशन करता है।अध्यापक असल मायनों में राष्ट्र निर्माता है।व्यवस्थापक आलोक पाठक और महामंत्री राजीव बाजपेई कहा कि शिक्षा ही मनुष्य के सर्वांगीण विकास का मूल आधार है।और गुरुजनो का सफलता में एक विशेष महत्व होता है।इस मौके पर अनिल बाजपेई,डा नितिन त्रिपाठी,शिवू खा,राजू खा,डा महेश,अखिलेश,नीरज नरूला आदि मौजूद रहे।