निर्वाचन कार्मिकों के कार्य में हुआ परिवर्तन

अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) विपिन कुमार मिश्र ने बताया है कि नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद सण्डीला के सदस्य पद वार्ड सं0 21 से 25 तक में संतोष कुमार द्विवेदी जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था, जिनके निर्वाचन मंे लगे होने के कारण धान क्रय का कार्य प्रभावित होने के कारण आरक्षित निर्वाचन अधिकारी के रूप में धमेन्द्र प्रसाद खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर पालिका परिषद सण्डीला के सदस्य पद वार्ड सं0 21 से 25 तक में निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करेगें। नियुक्त अधिकारी संबन्धित आवंटित क्षेत्र/वार्ड में आयोग के दिशा-निर्देशों के अधीन नगरीय निकायों के सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने हेतु पूर्णतया उत्तरदायी होगें।
इसी प्रकार नगर पंचायत बेनीगंज के सदस्य पद वार्ड सं0 01 से 05 तक में प्रताप नारायण कनौजिया संख्या सहायक डीआरडीए को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था, को हार्ट की समस्या होने के कारण उनके स्थान पर आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त गंगा सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी शाहाबाद कार्यालय जिला पशु चिकित्साधिकारी नगर पंचायत बेनीगंज के सदस्य पद वार्ड सं0 01 से 05 तक में सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करेगें। नियुक्त अधिकारी संबन्धित आवंटित क्षेत्र/वार्ड में आयोग के दिशा-निर्देशों के अधीन नगरीय निकायों के सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने हेतु पूर्णतया उत्तरदायी होगें।