साप्ताहिक आपूर्ति शेड्यूल परिवर्तन क्रम में फिर हुआ बदलाव

रिपोर्ट- पी०डी०गुप्ता


कछौना(हरदोई): ग्रामीण के विद्युत शेडयूल में हर सप्ताह बदलाव के क्रम में आज से नगर समेत पूरे ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति का समय फिर से बदल गया है। अब विद्युत आपूर्ति का समय सुबह 8:30 बजे से शाम 4:15 बजे तक व शाम 6:45 बजे से सुबह 5:30 बजे तक कुल 18 घण्टे 30 मिनट रहेगा। यह शेडयूल आज से लागू हो गया है जो अग्रिम एक सप्ताह यानि 15 जुलाई तक जारी रहेगा।