कश्मीर पर राहुल गाँधी की थोथी राजनीति

राहुल गाँधी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के बिगड़े हुए हालातों का कारण प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी और राजग की नीतियाँ हैं । जबसे मोदी सरकार ने कामकाज शुरू किया है कश्मीर जल उठा है । क्या कॉंग्रेस के एक जिम्मेदार नेता और नेहरू परिवार के वंश के उत्तराधिकारी का कथन थोथी राजनीति प्रतीत नहीं होता ? जब एक ओर कॉन्ग्रेस (यूपीए) सरकार का एक वरिष्ठ और मानसिक दीवालिया नेता जो पूर्व केन्द्रीय मन्त्री भी है कह रहा है कि पीओके को भारत कभी नहं पाएगा । पीओके किसी के बाप का नहीं हैं और साथ ही बेशर्मी के साथ वह अलगाववादियों का समर्थन भी करता है ।