जनपद में नकल विहीन परीक्षा कराने के सम्बन्ध में रसखान प्रेक्षागृह केन्द्र व्यवस्थापक, जोनल, सेक्टर,स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित पुलिस एवं कमान्डेट होमगार्ड की बैठक जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में इस बार बोर्ड की परीक्षा निर्वाचन की तर्ज पर करायी जायेगी । उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षे़त्रों में धारा 144 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें ।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा कराना सबका उद्वेश्य होना चाहिए और सभी प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान पूरे समय गतिमान रहेगें और किसी भी परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक,कक्ष निरीक्षक, कम्प्यूटर आपरेटर एवं विद्यालय के कर्मचारी के अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति नही रहेगा । उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केन्द्र की 100 मीटर की परिधि के अन्दर किसी भी वाहन को खड़ा न होने दें तथा इस दायरे में आने वाली फोटो स्टेट मशीन आदि की दुकानों को बल पूर्वक बन्द करायें ।
उन्होने कहा कि जिन परीक्षा केन्द्रों पर अभी तक सीसी कैमरे नही लगे है तथा फर्नीचर, विद्युत आदि की व्यवस्था नहीं हो पायी है उन्हें विद्यालय प्रबन्धक कल तक हर-हाल में पूरा कर लें अन्यथा की स्थिति ठीक नही होगी । जिलाधिकारी ने कहा सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर पूरी तरह मुस्तैद रहेगें और किसी प्रकार की गतिविधि होने की सूचना, सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट को देने के अलावा कन्ट्रोल रूम नम्बर 05852-234228 पर तत्काल देगें ं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को बेवजह परेशान नही किया जायेगा ।
जिलाधिकारी ने परीक्षा में लगे सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि नकल विहीन परीक्षा में व्यवधान डालने एवं लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी । उन्होने कहा कि परीक्षा में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की पूरी जानकारी रखी जायेगी , इस लिए सभी परीक्षा में लगे अधिकारी /कर्मचारी पूरी ईमानदारी से नकल विहीन परीक्षा करना सुनिश्चित करें । इस अवसर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने भी अधिकारियों से कहा कि वह किसी भी डर-भय के निर्भय होकर नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न करायें ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ,अपर जिलाधिकारी डा0 विपिन कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी,पश्चिमी, नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक नन्द कुमार सहित सभी जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के अलावा सचल दल के अधिकारी आदि मौजूद रहे ।