नेवी में बड़े पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से 3-3लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।पीड़ितों ने मामले में पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है।एएसपी ने मामले में जांच व कार्यवाही का भरोसा पीड़ितों को दिलाया है।
मामला हरदोई की कोतवाली बिलग्राम के मोहल्ला मलकंठ का है।एएसपी के पास पहुंचे यहां के लोगों ने इसी कोतवाली क्षेत्र के बजरिया बाजार निवासी नेवी के एक जवान के पुत्र पर नेवी में पिता की जान पहचान अच्छी होने का हवाला देकर लगवाने की बात कहकर 3 लाख रुपये प्रति व्यक्ति तीन लोगों से हड़पने का आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया।
नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर थाना बिलग्राम क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया का रहने वाला गिरजाशंकर पुत्र बांकेलाल व् उसके दो पुत्र संदीप कुमार , संजय कुमार ने बिलग्राम के ही मोहल्ला मलकंठ निवासी बालाराम , रामनरेश व् देवराज से तीन तीन लाख रूपये ठग लिए और सभी से यह कहा की उनके बेटों की नेवी में नौकरी लगवा देंगे।जिसके बाद पीड़ितों ने ठगों को पैसे देकर अपने बेटों को उनके साथ भेज दिया जिन्हें मलेशिया में एक एजेंट के सुपुर्द कर दिया गया जहां उनसे पानी वाले जहाज पर दस माह काम कराया गया और पैसे भी नही दिए गए।आरोपी उसके बाद से फरार हैं और पीड़ितों के बेटे वहां पर पैसों के अभाव में न तो घर वापस आ सकते हैं और न ही कोई काम कर पा रहे हैं ।एएसपी ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।