जनपद के ग्रामों को खुले में शौंच मुक्त तथा कुपोषण मुक्त कराने के संबन्ध में एचसीएल फाउण्डेशन के अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में एक बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी राजितराम मिश्र की अध्यक्षता में किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि एचसीएल द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है परन्तु इसे और बेहतर बनाने के लिये सभी को और अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। उन्हेने एचसीएल अधिकारियों से कहा कि जिन गांवों में शौंचालय की आवश्यकता हो उनकी सूची उन्हे उपलब्ध करा दी जाये ताकि गांव के बचे हुये घरों में शौंचालय का निर्माण हो सके। बैठक में कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये वेतन रोकने के आदेश दिये।
इस अवसर पर फाउण्डेशन के अधिकारी ने बताया कि ब्लाक कछौना, बेहन्दर तथा कोथावां में एचसीएल द्वारा खुले में शौंचमुक्त एवं कुपोषण मुक्त गांव बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पेयजल, उद्यान एवं विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है और लोगों को खुले में शौंच न करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है तथा कुपोषित बच्चों का इलाज भी कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि 164 ग्राम पंचायतों मेे काम चल रहा है और जिन गांवों में विद्युत नही है वहां सोलर विद्युत उपलब्ध कराई जा रही हैं।
बैठक में डीपीआरओ, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।