मुख्य चिकित्सा-अधिकारी ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुभारम्भ किया

बाल स्वास्थ्य पोषण माह दिसम्बर का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0एन0 चतुर्वेदी ने जिला महिला चिकित्सालय में बने बूथ का फीता काटकर एवं बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मासिक नियमित टीकाकरण के तहत सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी पिलायी जायेगी । उन्होेंने बच्चों के अभिभावकों से भी कहा है कि वह अपने बच्चों को अपने पास के सीएचसी व पीएचसी पर ले जाकर अन्य सभी टीकाकरण आदि कराने के साथ ही 09 दिसम्बर 2017 से 10 जनवरी 2018 तक चलने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह में अपने बच्चों को विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलायें ।
पोषण माह के संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ डा0 विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 432 उपकेन्द्रों व 25 शहरी केन्द्रों सहित 457 स्थलों पर 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 रामवीर सिंह, डा0 ए0के0 गुप्ता, डा0 विजय कुमार गुप्ता सहित कई अन्य चिकित्सक मौजूद रहे ।