मुख्य चिकित्साधिकारी ने तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया

विगत 09 अक्टूबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0के0 रावत समस्त एमओआईसी से कहा कि जैसा कि आप सभी जानते है तम्बाकू जानलेवा है, इसलिए सीएचसी/पीएचसी पर आने वाले लोगों एवं मरीजों को बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि किसी भी तरह की तम्बाकू युक्त चीजों का सेवन न करें और इनके सेवन से कैंसर सहित अनेक प्रकार की भंयकर बीमारियां हो जाती हैं।
श्री रावत ने कहा एमओआईसी अपने गांव भम्रण के दौरान भी गांव वासियों की बैठक कर उन्हें तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करें तथा तम्बाकू सेवन न करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी अनिल तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव तथा जिला विद्यालय निरीक्षक, नोडल अधिकारी डा0 विजय कुमार सिंह,डा0 शिवम गुप्ता, विवेक अवस्थी आदि ने भी तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा आम जनमानस से अपील की स्वस्थ्य रहने के लिए सम्बाकू का सेवन न करें।