सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी महासम्मेलन को मुख्यमन्त्री ने किया संबोधित

मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ योगी ने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी महासम्मेलन को संबोधित किया। ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को ध्यान में रखते हुए लागू की गई । ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ और ‘स्टार्ट-अप’ योजना को बढ़ावा देने के लिए अगले बजट में प्रावधान होगा । देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम सेक्टर को दक्ष मानव संसाधन मुहैया कराने के लिए कौशल विकास मिशन को सुदृढ़ किया गया । अगले 3 वर्षों में इसके माध्यम से राज्य सरकार 20 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य करेगी ।