जनता दल यूनाईटेड (जदयू) नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमें केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में जदयू हाल ही में शामिल हुआ है । जदयू का केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल न होने को लेकर आएइस बयान से राजग में कुछ ठीक नहीं होने का पता चल रहा है । बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित कार्यक्रम से लौटने के दौरान मुख्यमंत्री श्री कुमार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल के कल होने वाले विस्तार के संबंध में उन्हें मीडिया से ही जानकारी मिली है । नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी को मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए अब तक सरकार की ओर से कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है । नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि यदि कोई ऐसा प्रस्ताव आयेगा तो पार्टी उस पर विचार करेगी ।