सभी DM तथा CMO अनिवार्य रूप से प्रतिदिन कोविड आधारित समीक्षा करें : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने समीक्षा बैठक में कोविड-19 से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था को बनाए रखने पर बल देते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए। इस सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम निरन्तर संचालित किए जाएं । इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए।

श्री योगी ने निर्देश दिये कि सभी DM तथा CMO अनिवार्य रूप से प्रतिदिन सुबह कोविड चिकित्सालय में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक कर कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति तय करें । कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। इसके दृष्टिगत टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि विशेषज्ञ चिकित्सक कोविड वॉर्ड में नियमित राउंड लें, इससे मरीजों को बेहतर उपचार सुलभ होगा । निकट भविष्य में कोविड-19 की वैक्सीन की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेटर्स का प्रशिक्षण कार्य पूरी तेजी से संचालित किया जाए। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस कार्य की सतत मॉनिटरिंग की जाए ।