जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, सम्प्रति नोडल अधिकारी नवनीत सहगल का 18 व 19 सितम्बर को जनपद में हुए विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि प्रमुख सचिव 18 सितम्बर को 10.30 बजे लोक निर्माण निरीक्षण भवन पहुॅचेंगे तथा 11.00 से जनपदीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ विकास भवन में समीक्षा बैठक करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रमुख सचिव अपरान्ह 3.00 बजे से जिला चिकित्सालय हरदोई में निर्माणाधीन वार्ड एवं डाइग्नोसिंस सेन्टर का निरीक्षण करेंगे एवं लखनऊ पालिया राजमार्ग-25 के किलोमीटर 155 एवं 156 पर निर्माणाधीन फोरलेन कार्य का भी निरीक्षण करेंगे। अपरान्ह 3.30 बजे पाईप पेय जल योजना बेहटा सधई विकास खण्ड बावन का निरीक्षण करेंगे व 4.00 बजे सांसद आदर्श ग्राम बेहटा सधई का निरीक्षण करेंगे। उन्होने बताया कि 19 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे ग्राम समाधान दिवस सवायजपुर में प्रतिभाग करेंगे तथा अपरान्ह 2.00 बजे तहसील सवायजपुर का निरीक्षण व 3.30 बजे थाना हरपालपुर का निरीक्षण करेंगे।
Related Articles
अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी की सफलता के कारण
September 26, 2017
0
निकाय चुनाव : 20 जोन एवं 48 सेक्टर में बांटा गया जिला
November 3, 2017
0
ब्लाक साण्डी में लगेगी अन्त्योदय प्रदर्शनी
September 11, 2017
0