आकाशीय बिजली गिरने से बालक झुलसा दो मवेशियों की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से बालक झुलस गया। वही दो मवेशियो की मौत हो गयी है। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव नौसजिया निवासी कामता पाल का 14वर्षीय पुत्र पंकज सोमवार की साम आंधी के साथ हुई बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया जिसको परिजनो ने कन्नौज जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहा पर गम्भीर हालत हालत देख चिकित्सको ने कानपुर रेफर कर दिया गया ।और पास मे बंधी दो भैसे भी आकाशीय बिजली के आगोश मे आने से दोनो की मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुचे हल्का लेखपाल ने दोनो भैंस की कीमत का आंकलन कर तहसील को रिपोर्ट भेजी है।