बाल मजदूरी कराने वाला समाज सभ्य कैसे ?

जिस समाज में बाल मजदूरी की जाती हो वह सभ्य कैसे कहा जा सकता है ? श्रम और नियोजन मंत्रालय द्वारा बाल मजदूरी पर आयोजित सेमिनार में आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारतवासियों से इस कुप्रथा को सदा – सदा के लिए मिटा डालने का संकल्प लेने की बात कही । श्री सिंह ने दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन में देशवासियों को इंगित कर कहा कि बाल मजदूरी सभ्य समाज के अभिशाप और पाप है । कोई भी सभ्य समाज बाल मजदूरी की स्वीकृति नहीं दे सकता । हमारा देश तो एक महान संस्कृति वाला देश है । क्या कोई महान देश अपने बच्चों से श्रम कार्य कराता है ? नहीं न ! तो फिर हममें से कुछ लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं ? बाल मजदूरी का समूल उन्मूलन होना चाहिए और यह आपसब करेंगे ऐसी हमें उम्मीद है ।