शिव यादव-
कस्बे के अग्रणी विद्यालयों में शुमार और हरदोई- बिलग्राम मार्ग पर स्थित सिटी पब्लिक इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव आज बाल कलाकारों की रंगारंग मंच प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर आए कानपुर मंडल के संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा डाक्टर करन सिंह यादव और एक निजी डिग्री कॉलेज की प्रबंधिका शांति देवी यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने बाल कलाकारों का अभिनय करते हुए मुख्य रूप से सरस्वती वंदना ” हंसवाहिनी ” पर ( बाल कलाकार- आस्था, सुप्रिया, प्रिया और शिवानी आदि) ने अपने अभिनय कौशल से उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया । इसके अतिरिक्त ” दिल है छोटा सा ” , देशभक्ति से ओतप्रोत गीत ” जलवा ” ,” गाड अल्लाह और भगवान “, ” मितवा सुन मितवा ” और ” देश रंगीला ” पर सबको ताली बजाने को मजबूर कर दिया।
इतना ही नहीं बच्चों ने प्रस्तुत नाटक- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से समाज को एक अच्छा संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक एवं पत्रकार प्रदीप यादव ने पत्रकारों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के अतिरिक्त स्थानीय विधायक और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे आशीष सिंह आशू, योग शिक्षक धर्मेन्द्र यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र द्विवेदी , पूर्व जिलाध्यक्ष सपा राजेश यादव और समाजसेवी अखिलेश कुमार ” बबलू ” ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक प्रदीप यादव ने स्थानीय विधायक आशीष सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सभी कार्यक्रम प्रतिभागियों को स्थानीय विधायक ने पुरस्कृत कर उनकी हौसलाअफजाई की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला नेत्री वंदना तिवारी, प्रमेश तिवारी, डॉक्टर वीरेंद्र सिंह, शकील अहमद, जसवंत सिंह, प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव, डॉक्टर कपिल देव त्रिपाठी, रियाज अहमद, शमसुद्दीन, नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष हबीब अहमद, सुधीर अवस्थी, शिव यादव, अजयराज त्रिवेदी, शुभम दीक्षित, प्रिंसिपल सुषमा यादव, राजीव दीक्षित, राजीव शुक्ल, प्रवीण सिंह, कमरूल खान, आरिफ नवाब, नवाब मियां समेत कई गणमान्य लोग, शिक्षक- शिक्षिकायें, छात्र- छात्राएं, अभिभावक और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन शिक्षक धर्मेन्द्र यादव और दीपिका तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
समाजसेवी ने मेधावी छात्रा को किया सम्मानित
समाजसेवी व उर्दू शिक्षक अखिलेश कुमार ” बबलू ” ने विद्यालय से हाईस्कूल की टॉपर छात्रा और ग्राम पुसेड़ा निवासी किसान संतोष कुमार की पुत्री अंजलि यादव को साइकिल देकर सम्मानित किया। अखिलेश पिछले कई वर्षों से होनहारों , असहायों और गरीबों की मदद कर रहे हैं।