1800 प्री एक्टिवेटेड सिम के साथ चीनी महिला-पुरुष गिरफ़्तार

लखनऊ : चीन ने हमेशा से किसी ना किसी तरह भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की है। जिसका ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है । जहां चीन के एक महिला व पुरुष मिलकर प्री एक्टिवेटेड सिम का इंटरनेशनल रैकेट चला रहे थे । यूपी एटीएस और नोएडा की टीम की सूझबूझ से पर्दा फाश कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया।

आपको पूरा मामला बताते चलें चीन के दो लोगों ने 1800 प्री एक्टिवेटेड सिम लेकर किसी बड़ी साजिश की तैयारी में थे। फर्जी कंपनी के नाम पर इन लोगों ने 1800 सिम निकलवा लिए थे।

200 से 300 रुपए का लालच लेकर चीनी महिला तक ये सिम पंहुचाये गए थे। दोनों ने बड़ी ही चालाकी से फर्जी नाम, पते व फर्जी डायरेक्टर के नाम पर एक कंपनी बनाई थी जिसके फर्जीवाड़े के बारे में जांच के बाद खुलासा हुआ।

पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद दोनो के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था। जिसके बाद ज़ु जंगफ़ू उर्फ जूली और ली टेंग उर्फ एलिस को गिरफ्तार कर लिया।