Raj chauhan (ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-
बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर बेबस मां ने पुलिस अधीक्षक की चौखट खटखटाई। बेबस माँ ने भरी आँखों से कहा कि पाँच महीना बीत जाने के बाद नही हुई आरोपियो पर कोई कार्यवाही, और साथ ही शहर कोतवाल पर भी गाली गलौज का आरोप लगाया। बताते चले कि शहर कोतवाली के अंतर्गत सांसद अंशुल वर्मा के आवास से 100 मीटर की दूरी पर 23/01/17 को हत्या हुई थी, पर कातिलों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया। कोतवाली देहात के ग्राम बर्रइय्या पुरवा का निवासी था युवक।
मामला हरदोई का है और घटना इसी बरस की है और जनवरी की 23 तारीख़ को सिटी कोतवाली क्षेत्र में सदर सांसद अंशुल वर्मा के हरिपुरवा आवास से 100 कदम की दूरी पर अंजाम दी गई थी। नानकगंज ग्राम पंचायत के मजरा बरैयापुरवा निवासी रोहित पुत्र नरेश कश्यप शाम 7:30 बजे घर लौट रहा था। उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी थी। लहूलुहान रोहित को गम्भीर दशा में ज़िला अस्पताल से ट्रामा सेण्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। 24 जनवरी को दोपहर 2 बजे उसके प्राण पखेरू उड़ गए थे। मेडिकल कॉलेज में हुए पोस्टमार्टम में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई। 25 जनवरी को एफआईआर दर्ज हुई। सिटी कोतवाली पुलिस का रवैया सुस्त देख परिजनों ने 3 फ़रवरी को प्रार्थना पत्र दिया तो मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दे दी गई। हालांकि, पुलिस की जांच ने रफ़्तार फिर भी नहीं पकड़ी और पीड़ित परिवार को बस आश्वासन ही मिले। परिवार ने आला अफसरों को कई प्रार्थना पत्र दिए, पर नतीजा नहीं मिला।