शासकीय भूमि/सम्पत्ति पर अवैध कब्जो के सम्बन्ध में एन्टी भू माफिया की बैठक नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मजिस्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट ने कृषि, वन, राष्ट्रीय जल प्रबन्धन योजना, जिला पंचायत, पी0डब्ल्यू0डी0 तथा शारदा नहर की भूमि पर अवैध कब्जो के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विभाग की भूमि पर हुए कब्जो का चिन्हाकन दो दिन में करके आख्या प्रस्तुत करे ताकि अवैध कब्जो की शासकीय भूमि/सम्पत्ति को शीघ्र ही कब्जामुक्त कराया जा सके। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर, बिलग्राम, शाहाबाद, समस्त तहसीलदार, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, प्रान्तीय खण्ड व प्रथम, शारदा नहर, जिला वन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Related Articles
सरकारी भूमि पर अनाधिकृत अतिक्रमण/कब्जे की जानकारी उपलब्ध करायेंः- जिलाधिकारी
December 30, 2017
0
उत्तरघईयां में बालाजी ब्रिक फील्ड पर कार्यवाही, अवैध कब्जा हटाया
February 8, 2018
0
छल-कपट से ज़मीन कब्ज़ा करने का आरोप, भाजपा विधायक सहित 11 पर दर्ज हुआ मुकदमा
November 6, 2020
0