रामू बाजपेयी-
पाली (हरदोई )- शनिवार को नगर पंचायत के सभागार में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन की बैठक जिला समन्वयक अंशुल गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुई।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक श्री गुप्त ने संपूर्ण नगर पंचायत मे गीले और सूखे कूड़े कचड़े के अलग-अलग निपटान, पॉलीथिन का प्रयोग न करने समेत सोर्स सेग्रिगेशन तथा शौचालय के उपयोग करने हेतु लोगों से अपील की।
इस अवसर पर कमलांशु अमरीश ,श्याम जी, सुदेश दिक्षित रामप्रकाश रस्तोगी, गौरब ,अमित मिश्र ,सभासद संजीव व समिति के सभी मेबर समेत नगर पंचायत के कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।