9 सितम्बर को गंगा के घाटों पर स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम

जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला गंगा समिति हरदोई अविनाश कुमार ने बताया है कि जनपद हरदोई के अन्तर्गत गंगा संरक्षण एवं आजादी का महोत्सव 08 सितम्बर 2021 से 15 सितम्बर 2021 के मध्य आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में 08 सितम्बर 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सायः 04.00 बजेे तक जनपद के कुल 17 ग्रामों में स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान का आयोजन किया जायेगा। जिसके नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र होगें।

इसी प्रकार 09 सितम्बर 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सायः 04.00 बजे तक 06 गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान का आयोजन किया जायेगा। जिसके नोडल अधिकारी संबधित खण्ड विकास अधिकारी होगें। 10 सितम्बर 2021 को प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 02.00 बजे तक गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण से सम्बन्धित विषयों पर चित्रकारी, नारा लेखन, निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली इत्यादिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्कूली छात्र/छात्राओं को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी होगें।

11 सितम्बर 2021 को प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 02 बजे तक गंगा मैराथन, गंगा दौड़/नौका दौड़/साइकिल रैली एवं खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला क्रीड़ाधिकारी की देखरेख मे किया जायेगा। इसी प्रकार 12 सितम्बर 2021 को प्रातः 11.00 बजे से गंगा प्रतिज्ञा एवं हस्ताक्षर अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वच्छ गंगा के प्रति शपथ ग्रहण का कार्यक्रम स्काउट कमिशनर, जिला समन्वयक एन0वाई0के0 नमामि गंगे विचार मंच की देख-रेख में किया जायेगा। 12 सितम्बर 2021 को प्रातः 11.00 बजे से सायः काल 04.00 बजे तक छिबरामऊ राजघाट पर प्रतीकात्मक पौधारोपण कार्य, गंगा का संरक्षण, जैव विविधता विषयक विचार गोष्ठी का वृहद कार्यक्रम का आयोजन; जिसमे जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर आम जनमानस के बीच स्वच्छता, जल संरक्षण, अपशिष्ट प्रबन्धन इत्यादि के लिए जागरूकता कार्यक्रम प्रभागीय निदेशक, वन प्रभाग हरदोई/ सदस्य सचिव, जिला गंगा समिति हरदोई के द्वारा किया जायेगा।

इसी प्रकार 14 सितम्बर 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सायः 04.00 बजे तक 17 गंगा ग्राम/ग्राम पंचायतों मे गंगा चौपाल तथा बैठकों का आयोजन जिला कृषि अधिकारी हरदोई एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत की देख-रेख मे किया जायेगा। तथा 15 सितम्बर 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सायः 04.00 बजे तक 17 गंगा ग्रामों मे साफ सफाई एवं स्वास्थ्य के सम्बन्ध मे समुचित जानकारी व आवश्यक दवाओं का छिड़काव कराया जायेगा जिसके नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी होगें।

उन्होंने बताया है कि कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क पहनना तथा नियमित सैनिटाइजिंग के सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। इस सम्बन्ध मे 08 सितम्बर 2021 से 15 सितम्बर 2021 के मध्य प्रस्तावित कार्यक्रमों के नामित नोडल अधिकारी अपने दिशा निर्देशन में कार्यक्रमों का आयोजन कर विस्तृत सूचना, प्रतियोगिता वर्ग के पुरस्कार वितरण, फोटोग्राफ, वीडियों क्लिप तथा व्यय की गयी धनराशि के बिल रसीद मय प्रमाणत प्रभागीय सा0वा0 वन एवं वन्य जीव प्रभाग हरदोई को उपलब्ध करायेगे।