लेखपाल का टूटा हुआ मोबाइल खोलेगा मौत का राज

अंकित सक्सेना –

बदायूँ के लेखपाल राजीव सक्सेना की मौत के मामले में जीआरपी का संदेह बढता जा रहा है टूटे मोबाइल की स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि मोबाइल क्षतिग्रस्त किया हो । मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है | रात 1:00 बजे राजीव सक्सेना की किस से बात हुई थी | वह बदायूँ से बरेली किससे मिलने आए थे | राजीव के सिर में चोट थी।

रविवार की रात लाल पाठक के पास राजीव सक्सेना (55) की लाश मिली थी सिविल लाइन बदायूँ के रहने वाले राजीव सहसवान तहसील में लेखपाल थे | आधी रात को किसी सिपाही ने राजीव को रेल ट्रैक के पास फ़ोन पर बात करते हुए देखा था | राजीव से अंश ने कहा था वह एक गांव में आये है दो बजे पिता राजीव की मौत को सूचना अंश को मिली | सूचना पर सिविल लाइन पुलिस और जीआरपी पुलिस मोके पर पहुँची थी राजीव सक्सेना के शव के पास ही सरकारी अभिलेखो वाला वैग भी पड़ा था | वही कुछ दूर पर एक टूटा हुआ मोबाइल भी मिला , जो राजीव सक्सेना का ही बताया गया मोबाइल टूटने की जो स्थिति थी उसे देखकर यही लग रहा था मोबाइल को किसी ने जमीन पर पटक कर तोड़ा | जिसकी वजह से उसकी स्क्रीन पूरी तरह डैमेज हो गयी बैटरी भी अलग पड़ी हुई थी राजीव सक्सेना रेल ट्रैक किनारे कंघे के बल पड़े थे सिर से खून बह रहा था अभी तक माना जा रहा था राजीव के चोट ट्रेन की चपेट में आने से हुई है जिस स्थिति में राजीव का शव पड़ा था मंगलवार को राजीव का बेटा ओर कुछ रिश्तेदार भी जीआरपी थाने पहुचे उनको सरकारी अभिलेखों वाला वेग आदि समान दे दिया गया | मोबाइल जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है ।

जीआरपी इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह राणा का कहना है राजीव सक्सेना के नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है कॉल डिटेल आने के बाद ही मामले की सही जांच हो सकेगी | सिर से खून अधिक बह गया परिवार ने नोडल अफसर नवनीत सहगल से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है क्यो की परिवार वाले भी इसे हत्या ही मान रहे है ।