ग्राम प्रधान निर्वाचित प्रतिनिधि हैं, उन्हें स्वतंत्रतापूर्वक कार्य करने के अवसर मिलने चाहिए : श्री योगी

मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ योगी ने कल गोरखपुर में ग्राम प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर ग्राम प्रधानों का सहयोग करने के लिए तैयार है । सीएम योगी ने ग्राम प्रधानों से स्वच्छता अभियान, जेई, एईएस टीकाकरण, स्कूल चलो अभियान आदि में सक्रिय सहयोग की अपील की ।

ग्राम सभा की खुली बैठक में गांव के विकास की रणनीति बनाई जाए । श्री योगी ने कहा कि ग्राम प्रधान निर्वाचित प्रतिनिधि हैं, उन्हें स्वतंत्रतापूर्वक कार्य करने के अवसर मिलने चाहिए । स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट गांव बनाया जाएगा । इसके साथ ही सीएम आदित्यनाथ योगी ने कल गोरखपुर में पूर्वांचल बैंक की 25 नई बैंक शाखाओं का शुभारंभ किया ।