भागलपुर के एन०जी०ओ० ‘सृजन’ का महा घोटाला-काण्ड! दरअसल ये एक कोऑपरेटिव घोटाला है और इसकेतार राजनीति के आंगन में बिछे हुए हैं । इस राजनीतिक घोटाले में 600 करोड़ रुपये का चूना लगने का अनुमान है । यदि निष्पक्षता से जाँच होती है बिहार के सुशासन बाबू यानी नीतीश कुमार भी लपेटे में आ सकते हैं। अभी तक जिलाधिकारी भागलपुर के स्टेनो व 4 अन्य लोगों के साथ सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड की वर्तमान प्रबंधक सरिता झा और सृजन के ऑडिटर एससी झा को गिरफ्तार किया है । लेकिन अभी भी उन लोगों के नाम सामने आने शेष हैं जो सफेद कपड़ों के पीछे छिपे हैं ।