राज चौहान (हरदोई)-
लखनऊ- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने ड्यूटी में कोताही के कारण अभी अभी महराजगंज में लापरवाह दो एसडीएम, सीएमओ, दो थानाध्यक्ष, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता(पीडब्लूडी) व बीडीओ समेत 11 अफसरों को सस्पेंड किया। जबकि तीन थानाध्यक्ष समेत, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसी एनआरएलएम व एएमओ समेत सात आला अफसरों का तबादला कर उनसे छह घन्टे के भीतर रिलीव करने के आदेश दिए। इन सभी पर कार्य में लापरवाही, अनियमिताएं ओर शिकायतों की अनदेखी के आरोप हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले के दौरे के दौरान ये कार्रवाई की गई। श्री योगी ने कहा है कि कोताही बरतने वालों पर आगे भी कार्रवाई होगी।
जनता के प्रति संवेदनहीन कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और आगे भी शासन की मंशा स्पष्ट है कि अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को बक्शो नहीं। जिन लोगों ने चेतावनी के बावजूद अपनी कार्यपद्धति को सुधारा नहीं। भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त थे, अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य कर रहे थे, ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, अगर अभी भी अन्य लोग सुधरेंगे नहीं, तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे।