रंगोत्सव में उड़े कविता के रंग

भवानीमंडी:-:- मधुशाला साहित्यिक परिवार द्वारा होली के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया । जिसमे देश भर से 30 कवियों ने भाग लिया यह कवि सम्मेलन ऑनलाइन वीडियो तकनीकी के माध्यम से आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्तराष्ट्रीय गीतकार नरेंद्र पाल जी जैन साहब रहे। विशिष्ट अतिथि नरेश जी सेवक रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता मधु जैन ने की संयोजन उमा वैष्णव जी ने किया । आभार राजेश पुरोहित जी ने व्यक्त किया इस दौरान कार्यक्रम संचालन दीपेश पालीवाल ने किया। इसी दौरान राम पांचाल भारतीय जी की कृष्ण वन्दना ने सबका मन मोहा । कृष्ण गोपाल एवं कवि राजेश पुरोहित जी के होली गीतों ने माहौल को होली के रंग में रंगा। दीपा पन्त ओर हेमा उदयपुरी ने माहौल को राजस्थानी रंग में रंग दिया। साथ ही कई कवियों ने भी काव्य पाठ किया। कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रत्येक कवि को काव्य दिग्गज अलंकरण से सम्मानित किया गया।