मुरादाबाद : जहाँ एक ओर प्रदेश सरकार हिंदुओ के हित में खड़े रहने की बात करती है और विपक्ष चुनाव में ब्राह्मण मतदाताओं को लुभाने के लिए सम्मेलन कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से खबर आ रही कि वहां 81 हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर सामूहिक पलायन का इश्तिहार लगाने पे मजबूर हो गए हैं।
यूपी के मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके की पॉश कॉलोनी लाजपतनगर के 81 परिवारों ने एक साथ अपनी कॉलोनी और घरों पर पलायन के पोस्टर लगा दिया। इस पोस्टर की बात सामने आते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोग उनके घरों के सामने जानवरों मांस और गंदगी फेंक कर उन्हें यहां से भगाने की साजिश रच रहे हैं। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
जहां एक ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही पलायन के खिलाफ सख्ती बरत रही है तो वहीं दूसरी ओर मुरादाबाद के शहरी इलाके की लाजपतनगर की शिव मंदिर कॉलोनी के लोगों ने अपनी कॉलोनी के मेन गेट पर ही सामूहिक पलायन का बड़ा बैनर लगा दिया है। जिस पर साफ तौर पर लिखा है कि वो लोग सामूहिक रूप से पलायन कर रहे हैं। इन परिवारों ने कैमरे के सामने साफ तौर पर कहा एक विशेष समुदाय के लोग एक साजिश के तहत उनके मकानों के सामने जानवरो का मांस और गंदगी फेंक देते हैं।