महराजगंज में सांप्रदायिक तनाव

महराजगंज: राज पाडेय


सेमरा शरीफ गांव में दो समुदायों में भीषण मारपीट होने के बाद यहां सांप्रदायिक तनाव और हिंसा की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ते तनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन इस गांव पर नजर बनाये हुए हैं और 24 घंटे यहां पुलिस तैनात है।

गांव में दो पक्षों के बीच खूब लाठी-डंडा, ईट-पत्थर चले, जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए, जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया। एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।