विज्ञान आविष्कार कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

कछौना (हरदोई) : गुरुवार को बीआरसी कछौना में विज्ञान आविष्कार कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पांच सर्वोच्च अंक पाने वाले छः प्रतिभागियों अभिजीत कुमार यूपीएस कलौली, आरुष पाल संविलियन पैराकला, ज्योति यू पी एस कलौली, कीर्ति वर्मा संविलियन विद्यालय बरवा सरसंड, ऋषभ संविलियन विद्यालय कछौना व अविरल वर्मा यू पी एस कलौली को विज्ञान मॉडल निर्माण हेतु खंड शिक्षा अधिकारी कछौना द्वारा 1300/-प्रति प्रतिभागी प्रदान किए गए। साथ ही समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी कछौना शशांक सिंह के अतिरिक्त समस्त एआरपी एवं संबंधित विद्यालयों के अध्यापक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता