गाँव में बिजली की वोल्टता (पॉवर) अधिक होने से घर में आग लगने व शिकायत बाद कार्रवायी न होने पर जिलाधिकारी से शिकायत

शीतला देवी पत्नी स्व. सरजू प्रसाद बालामऊ की निवासिनी हैं । इन का बिजली कनेक्शन बीपीएल श्रेणी में पिछले महीने में हुआ था । विभाग द्वारा मीटर आदि भी लगा दिया गया था, जिसके लिए 250 रूपए भी लिए गए थे । गाँव में बिजली की वोल्टता (पॉवर) अधिक होने से 18/10/2017 को सुबह नौ बजे घर में अचानक मीटर जलने लगा और आग फैल गयी । गनीमत रही कि कोई धन-जन हानि नहीं हुई । शीतला देवी के पुत्र श्याम कुमार तिवारी ने बताया कि गाँव में पिछले एक महीने से 350-400 वोल्ट तक बिजली सप्लाई हो रही है । विभाग शिकायतों के बाद भी होश में आने को तैयार नहीं है । जब जेई. बघौली से उनके मो. 9415901216 पर बात की जाती है तो वह शिकायत करने को कहता है । गाँव के कई घरों में कई महीने बाद मीटर तक नहीं लगाए गए हैं । सभी छूटे घरों में मीटर लगाए लगाने के साथ ही हमारे घर में जले हुए मीटर को दोबारा लगाया जाए और वोल्टेज नियन्त्रण हेतु उपाय कराए जाएं ।