
कछौना (हरदोई): राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय लाभार्थियों की सूची में विभाग द्वारा संशोधन कार्य चल रहा है । जिसके तहत उचित दर विक्रेता लाभार्थियों से जमकर 200 से 300 रुपये की अवैध वसूली कर रहे हैं, जिसका विरोध करने पर कोटेदार लड़ाई-झगडा करने पर अमादा हो जाते हैं। जिसके तहत ग्राम सभा त्योरी मतुआ के कोटेदार अनिल कुमार द्विवेदी ने सोमवार को एक लाभार्थी की अपने आदमियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी ।
शिकायतकर्ता मतुआ निवासी सुंदरलाल मौर्य ने प्रभारी निरीक्षक कछौना को दिए गए पत्र में बताया है कि ग्राम सभा की अंत्योदय सूची में उसके नाम में गड़बड़ी थी। जिसको सही कराने के लिए उसने गांव के उचित दर विक्रेता अनिल कुमार द्विवेदी से कहा। उन्होंने 200 रुपये सुविधा शुल्क की मांग की। उसने रुपया देने से मना कर दिया और उसने खुद पूर्ति कार्यालय संडीला जाकर अपना फार्म सही करा लिया। जहां पर उसे कोटेदार मिला। यह बात कोटेदार को नागवार गुजरी। कोटेदार ने सोमवार की सुबह शिकायत कर्ता को घर पर बुलाकर धमकाया ।कोटेदार अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे लात घूसों से बुरी तरह से मारने लगा । ग्रामीणों के बचाने पर उसने कोतवाली आकर प्रभारी निरीक्षक को अपनी पीड़ा बताई। कोटेदार ने कहा वह सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी का सेक्टर संयोजक है। उसका कुछ नही होगा। ग्राम सभा की अंत्योदय सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी है। यहां तक मृतकों के नाम भी सूची में शामिल है। जिसका फायदा कोटेदार कालाबाजारी कर उठा रहा है। प्राक्सी के माध्यम से उपभोक्ताओं का राशन भी डकार रहा है। विभाग द्वारा ठोस कार्यवाही न किये जाने के कारण कोटेदार के हौसले बुलंद हैं।
रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता